5 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/X
टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी भाग ले रहे हैं.
अभिषेक इस टूर्नामेंट में पंजाब की टीम का हिस्सा हैं. अभिषेक ने अब मेघालय के खिलाफ मुकाबले में गदर काटा.
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में हुए मुकाबले में अभिषेक ने महज 28 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
पंजाब की ओर से टी20 क्रिकेट में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. अभिषेक ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला.
अभिषेक ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट में आंध्र के खिलाफ 42 गेंदों पर शतक लगाया था.
अभिषेक ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में उर्विल पटेल की बराबरी कर ली.
उर्विल पटेल ने इसी सीजन में त्रिपुरा के खिलाफ गुजरात की ओर से 28 गेंदों पर शतक जड़ दिया था.
अभिषेक अब टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
अभिषेक ने मेघालय के खिलाफ 29 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए, जिसमें 11 छक्के और 8 चौके शामिल रहे.
अभिषेक के इस दमदार शतक की बदौलत पंजाब ने 143 रनों के टारगेट को 9.3 ओवरों में हासिल कर लिया.
अभिषेक पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के भी काफी करीबी हैं. युवराज ने उनको गाइड भी किया है. वहीं युवराज खुद भी अभिषेक की कई मर्तबा तारीफ कर चुके हैं.
टी20 में सबसे तेज शतक 1. साहिल चौहान (एस्टोनिया)- 27 गेंद vs साइप्रस 2. अभिषेक शर्मा (पंजाब)- 28 गेंद vs मेघालय 2. उर्विल पटेल (गुजरात)- 28 गेंद vs त्रिपुरा 3. क्रिस गेल (आरसीबी)- 30 गेंद vs पुणे वॉरियर्स 4. ऋषभ पंत (दिल्ली)- 32 गेंद vs हिमाचल