6,6,6,6,6... क्रिकेटर अभिषेक शर्मा बना चुके ये धांसू रिकॉर्ड, विराट-धोनी सब पीछे

22 FEB 2024

Credit: AP/BCCI/Getty/Instagram

सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब के लिए क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा मुसीबत में नजर आ रहे हैं. 

सूरत की एक मशहूर मॉडल तान‍िया  सिंह के सुसाइड के बाद उनको स्थानीय पुलिस ने पूछताछ के लिए समन भेजा है. 

हाल ही में अभिषेक ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ मैच खेला था, जहां उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया.

अभिषेक ने उस मुकाबले के दौरान स्पिन गेंदबाज साई किशोर के एक ओवर में पांच छक्के लगाए थे. 

अभिषेक ऐसे चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच के दौरान एक ओवर में पांच छक्के लगाए.

अभिषेक से पहले रवि शास्त्री (लगातार छह छक्के लगाए), रूबेन पॉल और शिवम दुबे ही ऐसा कर पाए थे.

अभिषेक शर्मा IPL में फ‍िलहाल सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं. वो ऑलराउंडर हैं. उन्होंने आईपीएल में 47 मैचों में 137.38 के स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं. उनका हाइएस्ट स्कोर 75 रन है. 

अभ‍िषेक ने आईपीएल में अब तक 4 अर्धशतक लगाए हैं और 9 विकेट लिए हैं. अभ‍िषेक को 2022 के आईपीएल ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने साढ़े 6 करोड़ रुपए में खरीदा था.

अभ‍िषेक क्रिकेटर युवराज सिंह के भी काफी करीबी हैं, वो कई बार युवराज के साथ जिम करते हुए दिखे हैं. युवराज ने उनको गाइड भी किया है.