क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी आखिरी गेंद! भारतीय गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी आखिरी गेंद! भारतीय गेंदबाज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Aajtak.in

14 June 2023

Credit: Instagram

तमिलनाडु प्रीमियर लीग में 13 मई को खेले गए मैच में ऐसा वाकया हुआ, जिसने फैन्स को हैरान करके रख दिया.

मैच में सलेम स्पार्टन्स के कप्तान अभिषेक तंवर ने टी20 क्रिकेट इतिहास की सबसे महंगी आखिरी गेंद फेंकी.

तंवर ने चेपॉक सुपर गिलीज की पारी के 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 18 रन लुटा दिए.

उस ओवर में पहली पांच गेंदों पर आठ रन बने, जिसके बाद पूरा ड्रामा शुरू हुआ.

तंवर ने आखिरी गेंद पर संजय यादव को बोल्ड कर दिया, लेकिन वह नो-बॉल रही.

फिर तंवर ने एक और नो-बॉल फेंकी, जिसे संजय यादव ने छक्का लगा दिया.

तंवर ने अपनी गलती दोहराई और फिर नो-बॉल फेंकी. उस गेंद पर संजय यादव ने दो रन भी भाग लिए.

अगली गेंद वाइड रही, वहीं आखिरी लीगल गेंद पर संजय यादव ने छक्का लगाया.

मुकाबले में चेपॉक ने पांच विकेट पर 217 रन बनाए थे, जवाब में सलेम स्पार्टन्स नौ विकेट पर 165 रन ही बना सकी.