भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम का जल्द ऐलान होने वाला है.
टीम को अंतिम रूप देने के लिए रविवार को कप्तान बाबर आजम और चयन समिति के बीच बैठक हुई.
रिपोर्ट के मुताबिक इस वर्ल्ड कप के लिए शादाब खान की जगह शाहीन शाह आफरीदी को पाकिस्तान टीम का उप-कप्तान बनाया जा सकता है.
शादाब खान का एशिया कप 2023 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. भारत के खिलाफ मैच में उनकी जमकर धुनाई हुई थी.
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम में मिस्ट्री स्पिनर अबरार अहमद की भी एंट्री हो सकती है.
25 साल के अबरार दाएं हाथ के लेग-स्पिनर हैं और उन्होंने अबतक 6 टेस्ट मैच खेलकर 38 विकेट चटकाए हैं.
हारिस रऊफ के भी वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की संभावना है. हारिस को भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोट लग गई थी.