28 May 2024
BCCI, PTI, Getty, Social Media
IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को हराकर खिताब जीत लिया है.
2012 और 2014 के बाद अब केकेआर टीम ने तीसरा खिताब जीता है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में केकेआर टीम ने जमकर जश्न मनाया.
मगर इसी बीच नीतीश राणा की काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, उन्होंने KKR टीम के मेंटोर गौतम गंभीर के साथ हुई वाट्सएप चैट को शेयर किया है.
इस चैट के बारे में नीतीश ने IPL ट्रॉफी जीतने के बाद भी जिक्र किया था. उन्होंने बताया था कि गंभीर जब मेंटोर बने, तो उन्होंने लंबा मैसेज किया था.
इसी चैट का स्क्रीनशॉट अब नीतीश ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. मैसेज के जवाब में गंभीर ने कहा था- धन्यवाद मैसेज के लिए. चलो कुछ स्पेशल करते हैं.
चैट...
गंभीर ने आगे कहा- खेल में इससे बेहतर फीलिंग कुछ नहीं हो सकती कि आप ट्रॉफी जीतें और पोडियम पर खड़े हों. आओ इसे कर दिखाते हैं.
बता दें कि नीतीश राणा रिश्ते में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की वाइफ साची मारवाह गोविंदा की भांजी लगती हैं.
एक बार कपिल शर्मा शो में गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन लगती हैं.
इस तरह नीतीश राणा कृष्णा अभिषेक के बहनोई और गोविंदा के दामाद हुए. तब शो में नीतीश के साथ साची भी पहुंची थीं.
बता दें कि नीतीश राणा ने आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की थी. उनकी कप्तानी में केकेआर ने पिछले सीजन में कुल 14 में से 6 मुकाबले जीते थे.