IPL में बल्ले से आग लगाएंगे गोविंदा के दामाद, शेयर किया स्टाइल‍िश VIDEO 

23 MAR 2025

आईपीएल 2025 में नीतीश राणा राजस्थान रॉयल्स (RR) की ओर से खेलते दिखेंगे. 

Credit: AP, PTI, Getty, IPL, Social media

उनको IPL नीलामी में 4.20 करोड़ रुपए की कीमत में खरीदा गया था, नीतीश का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए था. 

नीतीश राणा की राजस्थान रॉयल्स टीम 23 मार्च को अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से भ‍िड़ेगी. 

इस मुकाबले के ल‍िए नीतीश राणा पूरी तरह से तैयार हैं, उन्होंने अपने फोटोशूट का भी एक वीडियो शेयर किया. 

VIDEO

30 साल के नीतीश रिश्ते में बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा के दामाद लगते हैं. नीतीश की पत्नी साची मारवाह गोविंदा की भांजी हैं.

कपिल शर्मा शो में एक बार गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि साची उनकी चचेरी बहन हैं. 

इस तरह नीतीश राणा गोविंदा के दामाद और कृष्णा अभिषेक के बहनोई हुए. तब शो में नीतीश-साची भी पहुंचे थे. 

नीतीश राणा ने अब तक 107 आईपीएल मैचों में 2636 रन बनाए हैं. साथ ही 10 विकेट भी लिए हैं.

नीतीश भारत के लिए 2 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं. नीतीश ने वनडे में 7 तो टी20 में 15 रन बनाए हैं.