14 Feb 2024
Credit: Getty & Social Media
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने आप में एक बड़ा नाम हैं.
किंग कोहली के खेल जगत के बाहर भी कई फैन हैं, जो उनके खेल और अदाओं पर काफी ज्यादा फिदा हैं.
इन्हीं फैन्स की लिस्ट में अब साउथ इंडियन फिल्मों की स्टार एक्ट्रेस वर्षा बोलम्मा का नाम भी जुड़ गया है.
दरअसल, वर्षा ने मूवी4यू को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो कोहली पर फिदा हैं और वही उनका सेलेब्रेटी क्रश भी हैं.
27 साल की स्टार हीरोइन वर्षा बोलम्मा ने कहा- मैं विराट कोहली की बहुत बड़ी फैन हूं. वो मेरे सेलेब्रेटी क्रश भी हैं.
वर्षा बोलम्मा ने कहा- मैं जब छोटी थी, तब अखबार में छपे विराट कोहली के फोटो को काटकर संजोकर रख लेती थी.
वर्षा बोलम्मा ने बताया कि उन्होंने कोहली की वजह से ही क्रिकेट देखने शुरू किया. वो IPL में RCB को सपोर्ट करती हैं.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. कोहली निजी कारणों से सीरीज नहीं खेल रहे हैं.