आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से लेकर 19 नवंबर तक भारतीय जमीन पर खेला जाना है.
इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से कुछ दिनों पहले न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है.
तेज गेंदबाज एडम मिल्ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.
31 साल के मिल्ने को इंग्लैंड के खिलाफ कार्डिफ में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच के दौरान इंजरी हुई.
मिल्ने की जगह बेन लिस्टर को न्यूजीलैंड की टीम में शामिल किया गया है. 27 वर्षीय लिस्टर ने एक वनडे और 10 टी20 मैच खेलकर 11 विकेट लिए है.
मिल्ने का अनफिट होना न्यूजीलैंड के लिए किसी झटके से कम नहीं है. कप्तान केन विलियमसन पहले से ही चोटिल हैं.
हालांकि विलियमसन के वर्ल्ड कप के लिए फिट होने की संभावना है. न्यूजीलैंड की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान अभी नहीं हुआ है.