आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पहला उलटफेर देखने को मिला है. अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड को 69 रनों से करारी शिकस्त दी.
अफगानिस्तान की वर्ल्ड कप इतिहास में ये सिर्फ दूसरी जीत रही. इससे पहले उसने 2015 के वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड को हराया था.
जीत के बाद काफी भावुक लम्हा देखने को मिला. एक नन्हा फैन अफगानी क्रिकेटर मुजीब उर रहमान के गले लगकर रोने लगा.
अफगानिस्तान की टीम में मुजीब उर रहमान की अहम भूमिका रही. मुजीब ने 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 28 रनों की पारी खेली.
फिर उन्होंने तीन विकेट भी हासिल किए. इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मुजीब को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 284 रन बनाए थे.
टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर्स में 215 रनों पर ढेर हो गई.