22 FEB 2025
चैम्पियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में मुकाबला हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, ICC
इस मुकाबले को साउथ अफ्रीकी टीम ने 107 रनों से अपने नाम किया. अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए 315/6 का स्कोर बनाया.
अफ्रीकी की टीम की ओर से रयान रिकेल्टन ने मुकाबले में पहला वनडे शतक (106 गेंदों पर 103 रन) जड़ा.
कप्तान टेम्बा बावुमा (58), रासी वैन डेर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (36 गेंदों पर 52* रन) ने भी शानदार पारियां खेलीं.
जवाब में खेलने उतरी अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर्स नहीं खेल पाई और 43.3 ओवर्स में 208 रनों पर लुढ़क गई.
रहमत शाह ने अफगानिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा 90 रन बनाए, वहीं अफ्रीकी टीम की ओर से कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके.
वहीं इस मैच के दौरान अफ्रीकी टीम की बल्लेबाजी के दौरान एडेन मार्करम को अफगानी गेंदबाज फजलहक फारूकी ने धक्का दिया.
यह सब अफ्रीका की पारी के आखिरी ओवर में हुआ, जो फारूकी फेंक रहे थे. फारूकी ने एक यॉर्कर डाली, जिस पर मार्करम ने सिंगल लिया.
इसके बाद फारूकी अपने मार्क की ओर वापस जाते हुए नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मार्कराम को धक्का दे बैठे.
ऐसा करते समय उनके चेहरे पर काफी गंभीरता दिख रही थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने अपने मार्क की ओर कुछ और कदम बढ़ाए, उनके चेहरे पर एक मुस्कान आ गई.
फारूकी की इस हरकत से कमेंट्री कर रहे पॉमी मबांग्वा और शॉन पोलाक हैरान रह गए. वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इसे शर्मनाक कहा.
VIDEO
वैसे फारूकी और मार्करम आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद में एक साथ खेल चुके हैं.