26 Apr 2024
Credit: ECN/Fancode
अफगानी क्रिकेटर सफी फैसल ने टी10 क्रिकेट में बल्ले से ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है.
सफी फैसल ने यूरोपियन क्रिकेट सीरीज (ECS) टी10 लीग में सिर्फ 25 गेंदों पर शतक जड़ दिया.
फैसल ने 27 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की पारी खेली, जिसमें 14 छक्के और 6 चौके शामिल रहे.
फैसल की इस धांसू पारी के दम पर पेरिस जाल्मी की टीम ने चार विकेट पर 174 रन बनाए.
जवाब में रॉयल 94 की टीम आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी और उसे 47 रनों से हार झेलनी पड़ी.
21 साल के फैसल ने इस साल टी10 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. फैसल ने 10 मैचों में 243 रन बनाए हैं.
देखा जाए तो फैसल गेंदों के हिसाब से शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल से भी आगे निकल चुके हैं.
गेल ने आईपीएल 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 30 गेंदों पर शतक जड़ दिया था. हालांकि वह टी20 मैच था.