इस दिग्गज ने बदली AFG की किस्मत, भारत को जिता चुका कई मैच

16 OCT 2023

Credit: Getty

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान ने मौजूदा चैम्पियन इंग्लैंड के खिलाफ 69 रनों से यादगार जीत हासिल की.

अफगानिस्तान की जीत में अजय जडेजा की अहम भूमिका रही. जडेजा ने पर्दे के पीछे रहकर रणनीति बनाई.

52 साल के अजय जडेजा को वर्ल्ड कप से ठीक पहले अफगानिस्तान टीम का मेंटर नियुक्त किया था.

अब उनके टीम से जुड़ते ही अफगानिस्तान की किस्मत चमक गई और उसे वर्ल्ड कप में आठ साल बाद जीत हासिल हुई.

अजय जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जबकि कुल 196 मैच खेले. जिसमें तीन वर्ल्ड कप शामिल हैं.

अजय के नाम 6 शतक और 30 फिफ्टी हैं. उन्होंने 37.47 की औसत से 5359 रन बनाए. उन्होंने 15 टेस्ट में 576 रन बनाए.

अजय जडेजा ने मीडियम पेस बॉलिंग करते हुए वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं.