अफगान‍िस्तान के बारे जडेजा ने की थी ये भव‍िष्यवाणी, VIDEO 

25 OCT 2023

Credit: Getty, ICC, Social media

अफगान‍िस्तान ने ज‍िस तरह 23 अक्टूबर को चेन्नई में पाकिस्तान को हराया, उससे वर्ल्ड कप 2023 के समीकरण बेहद दिलचस्प हो गए हैं. 

अफगान‍िस्तान भी पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर वनडे फॉर्मेट में पाकिस्तान के ख‍िलाफ पहली दर्ज की थी. 

पाकिस्तान ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस मुकाबले में में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. 

जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर जीत दर्ज की. रहमानुल्लाह गुरबाज (65), इब्राहिम जादरान (87) और रहमत शाह (77नॉट आउट), हशमतुल्लाह शाह‍िदी  (48) ने  गजब की बल्लेबाजी की. 

अफगान‍िस्तान की इस जीत के पीछे दो भारतीय चेहरे टीम के मेंटर अजय जडेजा और बल्लेबाजी कोच म‍िलाप मेवाड़ा भी शामिल हैं. 

इसी बीच अजय जडेजा का एक बयान वायरल हो रहा है. जहां उन्होंने टीम के धमाकेदार प्रदर्शन को लेकर पहले ही बड़ा दावा किया था. 

जडेजा वीडियो में कह रहे हैं- कितने साल हुए इनको खेलते हुए... बाकी टीम वर्ल्ड कप खेलने आई हैं, उनकी सौ-सौ, डेढ़ सौ-डेढ़ सौ साल की हिस्ट्री है. ये तो अभी 20 साल पुराने भी नहीं हैं. 

वह आगे बोले- अफगान‍िस्तान टीम पहले भी कई बार वर्ल्ड कप में जीतते-जीतते रह गई.  2019 में भारत (नाम नहीं लिया) और पाकिस्तान भी बाल-बाल बच गए थे. 

इस दौरान उनसे पूछा गया कि बड़ी टीमों को नहीं हरा पाते हैं, क्लोज आकर रह जाते हैं. इस पर जडेजा तपाक से बोले- तभी तो आज आप कह रहो हो छोटी टीम है, ज‍िस द‍िन गिरा देंगे... ये बड़ी टीम हो जाएगी. 

जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जबकि कुल 196 मैच खेले. जिसमें तीन वर्ल्ड कप शामिल हैं. अजय के नाम 6 शतक और 30 फिफ्टी हैं. उन्होंने 37.47 के औसत से 5359 रन बनाए. उन्होंने 15 टेस्ट में 576 रन बनाए.

अजय ने बॉलिंग करते हुए वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं. जडेजा ने कई बार गेंदबाजी करते हुए मैच भी पलटा था.