08 Mar 2024
Credit: Getty/AFP/ACB
अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर नूर अली जादरान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. नूर अली ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा आयरलैंड के खिलाफ पहले वनडे से ठीक पहले की.
रिटायरमेंट के बाद नूर अली जादरान को अपने साथी खिलाड़ियों से गार्ड ऑफ ऑनर मिला.
नूर ने अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला था, जो एक टेस्ट मैच था. उस मैच में उन्होंने अपने भतीजे इब्राहिम अली जादरान के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी.
35 साल के नूर अली जादरान ने अफगानिस्तान के लिए 2 टेस्ट, 51 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले.
टेस्ट क्रिकेट में नूर ने 29.25 की औसत से 117 रन बनाए. वहीं वनडे इंटरनेशनल में उनके नाम पर 24.81 के एवरेज से 1216 रन दर्ज हैं.
ओडीआई में नूर ने 1 शतक और सात अर्धशतक लगाए. नूर ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 27.13 की औसत से 597 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.
हालांकि नूर अली घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. नूर घरेलू क्रिकेट में मिस ऐनेक रीजन का प्रतिनिधित्व करते हैं. नूर अली अफगानी क्रिकेटर मुजीब उर रहमान के भी चाचा लगते हैं.