अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. सोमवार को प्रभु श्रीराम अपने भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई खेल जगत के दिग्गजों की उपस्थिति में रामलला के श्रीविग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक अनुष्ठान संपन्न हो चुका है.
इसी बीच दुनियाभर से भी खेल जगत समेत कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दीं.
मगर इन सबके बीच अफगानिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया.
गुरबाज ने मिरर सेल्फी लेते हुए अपनी एक फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की. इसी के साथ उन्होंने बैकग्राउंड में भगवान श्री राम का भजन लगाया.
गुरबाज के इस वीडियो में सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज में 'मेरे घर राम आए हैं' भजन सुनाई दे रहा है. यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
गुरबाज IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं. उन्हें एक सीजन के लिए केकेआर फ्रेंचाइजी 50 लाख रुपये भुगतान करती है.