कोहली के दुश्मन ने क्रिकेट जगत को चौंकाया... 24 साल की उम्र में ले लिया संन्यास

27 सितंबर 2023

Credit: GETTy/Social MEDIA

अफगानिस्तान टीम के स्टार ऑलराउंडर नवीन उल हक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.

24 साल के नवीन के इस फैसले से क्रिकेट जगत सक्ते में है. नवीन को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी चुना गया है.

नवीन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए संन्यास की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि वो टी20 फॉर्मेट खेलते रहेंगे.

नवीन वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेंगे. इस तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर ने अब तक 7 वनडे मैचों में 14 विकेट झटके.

नवीन वर्ल्ड कप के बाद अपने करियर को टी20 की तरफ आगे बढ़ाना चाहते हैं. इसी कारण यह फैसला किया है.

नवीन वही प्लेयर हैं, जिन्होंने IPL 2023 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से एक मैच में पंगा ले लिया था.

नवीन आईपीएल की लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हैं. कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं.

आईपीएल में लड़ाई के बाद से ही सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स नवीन को कोहली का दुश्मन कहकर बुलाते हैं.