PAK का कचूमर न‍िकालने के बाद अफगान‍िस्तान ने लगाए ये नारे, VIDEO 

24 OCT 2023

Credit: ACB, ICC, Getty

वर्ल्ड कप के एक रोमांचक मैच में अफगान‍िस्तान ने 23 अक्टूबर को पाकिस्तान को 8 विकेट से पटखनी दी. यह अफगान‍िस्तान की वनडे इंटरनेशनल में पाकिस्तान के ख‍िलाफ पहली जीत रही. 

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 282 रन बनाए थे. 

जवाब में अफगानिस्तान ने 49 ओवर में दो विकेट पर 286 रन बनाकर धमाकेदार ऐत‍िहास‍िक जीत दर्ज की. 

रहमानुल्लाह गुरबाज (65), इब्राहिम जादरान (87), रहमत शाह (77 नॉट आउट), हशमतुल्लाह शाहिदी  (48 नॉट आउट) ने धाकड़ पार‍ियां खेलीं. 

अफगान‍िस्तान ने इस जीत के साथ यह भी साब‍ित कर दिया कि 15 अक्टूबर को इंग्लैंड के ख‍िलाफ म‍िली जीत तुक्का नहीं थी. 

वहीं अफगान‍िस्तान के ख‍िलाड़‍ियों ने इस जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में जमकर जश्न मनाया. मोहम्मद नबी द्वारा शेयर एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

इसमें अफगानी ख‍िलाड़ी खूब खुश द‍िख रहे हैं. इसी दौरान अफगानी ख‍िलाड़ी गुलबदीन नईब ने "नारा ए तकबीर अल्लाहू अकबर" का नारा लगाया. ज‍िसकी खूब चर्चा हो रही है.

इस जीत के बाद अफगान‍िस्तान सोशल मीडिया पर अफगान‍िस्तान टीम, राश‍िद खान, टीम के भारतीय मेंटर अजय जडेजा ट्रेंड करने लगे. इरफान पठान ने तो बाकायदा राश‍िद खान के साथ डांस किया. 

पाकिस्तान को हराने के बाद चेन्नई के मैदान में अफगानी क्रिकेटर्स ने विक्ट्री लैप किया. अफगानी ख‍िलाड़‍ियों का भारतीय फैन्स ने खूब उत्साहवर्द्धन किया. 

इस जीत के बाद अफगान‍िस्तान टीम ने खूब जश्न मनाया. चेन्नई से लेकर काबुल तक अफगानी फैन्स जश्न में डूब गए. ड्रेसिंग रूम से भी जश्न के वीडियोज सामने आए.