22 AUG 2024
Credit: Getty, AP, ACB
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट जगत में अपने हेलिकॉप्टर शॉट के लिए जाने जाते थे.
आज भी कई क्रिकेटर धोनी के इस शॉट को कॉपी करते हुए दिख जाते हैं.
धोनी के इसी हेलिकॉप्टर शॉट को अफगानी बल्लेबाज राशिद खान ने रेप्लिकेट किया.
काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में श्पगीज़ा क्रिकेट लीग में स्पीन घर टाइगर्स के खिलाफ अमो शार्क्स की ओर से खेलते हुए राशिद खान ने हेलिकॉप्टर शॉट खेला.
देखें वीडियो
20 अगस्त को हुए इस मैच में स्पीन घर टाइगर्स ने पहले खेलते हुए 17 ओवर्स में 166/3 का स्कोर बनाया.
जवाब में राशिद खान की अमो शार्क्स की टीम 12 ओवर्स में 112/9 का स्कोर बना सकी, इस तरह उन्हें डकवर्थ लुईस मैथड से 26 रनों से हार मिली.
वहीं मैच में राशिद खान ने 26 गेंदों में 53 रनों की पारी खेली और 3 चौके और 6 छक्के लगाए.