खाना बनाने को मजबूर अफगानिस्तानी खिलाड़ी... वर्ल्ड कप में क्यों हुई हालत खराब?

20 June 2024

Getty, AP, AFP, PTI, Social Media

वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 राउंड में गुरुवार को भारत की टक्कर अफगानिस्तान से होनी है. 

मगर इससे पहले राशिद खान की कप्तानी वाली अफगानिस्तानी टीम से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है.

अफगान टीम के एक करीबी सूत्र ने आजतक को बताया कि खिलाड़ियों को मनपसंद खाने के लिए बारबाडोस में स्ट्रगल करना पड़ रहा है.

इससे पहले सेंट लूसिया में अफगान टीम को हलाल खाना आसानी से मिल रहा था, लेकिन बारबाडोस में ऐसा नहीं हो पा रहा है.

खिलाड़ियों को हलाल खाने के लिए कुछ लोगों की मदद लेनी पड़ रही है, लेकिन उससे भी काम नहीं चल पा रहा है. ये बेहद मुश्किल है.

सूत्र ने बताया कि खिलाड़ी अब अपना खाना खुद बनाने के लिए मजबूर हो गए हैं. उन्हें उम्मीद है कि दूसरे वेन्यू पर उन्हें सुविधा मिलेगी.

बता दें कि अफगान टीम ने ग्रुप स्टेज में 4 में से 3 मुकाबले जीतकर सुपर-8 में एंट्री की. उन्होंने न्यूजीलैंड टीम को 84 रनों से हराया था.