भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार (23 अक्टूबर) को तीसरा बड़ा उलटफेर हुआ है.
चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मैच खेला गया, जिसमें अफगान टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज की है.
अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को वनडे इंटरनेशनल में हराया. इससे पहले उसने इंग्लैंड को शिकस्त दी थी.
पाकिस्तान ने 283 रनों का टारगेट दिया था, जिसे अफगान टीम ने 49वें ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.
इस धमाकेदार जीत के बाद अफगान टीम के खिलाड़ियों ने मैदान, ड्रेसिंग रूम के साथ टीम की बस में भी जमकर जश्न मनाया.
टीम का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें खिलाड़ी बस के अंदर शाहरुख खान के 'लुंगी डांस' गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं.
अफगान टीम ने वर्ल्ड कप में अब तक 5 में से 2 मैच जीत लिए हैं. अब उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी सभी 4 मैच जीतने होंगे.