अफगान‍िस्तान की जीत पर ऑस्ट्रेल‍िया का उड़ा मजाक, रोहित के MEMES वायरल 

26 June 2024

Credit: ICC, Social Media 

अफगान‍िस्तान ने बांग्लादेश को किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में बांग्लादेश को 8 रन (DLS मेथड) से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. 

राश‍िद खान की कप्तानी वाली अफगान‍िस्तान टीम अब साउथ अफ्रीका से 27 जून को सुबह 6 बजे सेमीफाइनल खेलेगी.  

25 जून को इस मैच में जीत के बाद 'बाय बाय ऑस्ट्रेल‍िया' सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इस पर टीम इंड‍िया भी चर्चा में आ गई. 

दरअसल, फैन्स इस बात से खुश द‍िखे कि अफगान‍िस्तान की जीत से ऑस्ट्रेल‍िया की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई. 

इस पर सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी शेयर किए गए, एक वीडियो में तो दिखाया गया कि कैसे ऑस्ट्रेल‍िया की विदाई हुई है. 

वहीं एक और वीडियो में दिखाया गया कि कैसे भारतीय टीम ने भी ऑस्ट्रेल‍िया से बदला ले लिया है. 

एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेल‍िया के ट्रेविस हेड और पैट कम‍िंस को बस में बैठाते हुए नजर आए. 

ध्यान रहे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल, डब्लूटीसी फाइनल 2023 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेल‍िया से हार गई थी. ऐसे में ऑस्ट्रेल‍िया के बाहर होने से भारतीय टीम जरूर राहत महसूस कर रही है.