पाकिस्तानी क्रिकेटर ने खोया आपा! अफगानिस्तानी फैन्स से भिड़ा, VIDEO वायरल

13 May 2024

Getty, BCCI, PTI, Social Media

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों आयरलैंड दौरे पर है. यहां उसने दूसरा टी20 मैच 7 विकेट से जीतकर 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. 

आयरलैंड ने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. मगर दूसरे मैच के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला.

इस वाकये का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, अफगानिस्तानी फैन कथित रूप से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी से भिड़ गया.

इस दौरान शाहीन ड्रेसिंग रूम से मैदान में जा रहे थे. इस दौरान शाहीन ने भी आपा खो दिया और वो उस दर्शक से जाकर भिड़ने लगे.

मगर सुरक्षाकर्मियों ने शाहीन को समझाया और फिर वो वहां से चले गए. हालांकि इसके बाद भी यह मामला सुलझा नहीं और सुरक्षाकर्मियों ने कमाल संभाली.

दरअसल, शाहीन ने शिकायत की, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन पर कार्रवाई की और उसे मैदान से बाहर कर दिया. इसका भी वीडियो वायरल हो रहा है.

जियो न्यूज के मुताबिक, अफगानी फैन ने शाहीन को अपशब्द कहे थे. पहले उन्होंने गालियों को अनसुना किया. जब फैन हरकतों से बाज नहीं आया तो शिकायत की.