08 Jan 2025
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म हो गया है. टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार मिली.
Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media
इसी के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप खेलने का मौका भी गंवा दिया. इतना ही नहीं सीरीज के आखिरी टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोटिल हो गए थे.
पीठ में ऐंठन की वजह से आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने भी नहीं आए थे. उनकी चोट को लेकर हर कोई टेंशन में हैं. अब टीम को दूसरा झटका लगा है.
BGT सीरीज में तेज गेंदबाज आकाश दीप भी चोटिल के चलते सिडनी टेस्ट नहीं खेल पाए थे. अब भारतीय गेंदबाज को विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर होना पड़ गया है.
आकाश को भी पीठ में चोट की समस्या है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग-11 में मौका मिला था.
आकाश विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट्स मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. वो अब बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (पूर्व में नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में रिहैब के लिए जाएंगे.
आकाश दीप ने BGT में 2 टेस्ट खेले थे, जिसमें 5 विकेट लिए. ब्रिस्बेन में उन्होंने 31 रन की पारी खेलकर भारत को फॉलोऑन से बचाया था. मेलबर्न में उन्हें दो सफलता मिली थी.