रिजवान के बाद 4 PAK क्रिकेटर भी फ‍िल‍िस्तीन के समर्थन में उतरे! 

19 OCT 2023 

Credit: Social Media, Getty, AP

मोहम्मद रिजवान के बाद शादाब खान की अगुवाई में पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर इशारों-इशारों में फिलिस्तीन के प्रति एकजुटता दिखाई है. 

शादाब खान, मोहम्मद नवाज और उसामा मीर सहित पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच बीच फिलिस्तीनियों के प्रति समर्थन दिखाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है. 

सबसे पहले पाकिस्तानी उपकप्तान शादाब खान ने X पर फ‍िल‍िस्तीन के समर्थन में झंडा शेयर किया. इसके बाद मोहम्मद नवाज और उसामा मीर ने भी ठीक ऐसा किया. 

इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज हार‍िस रउफ ने भी फ‍िल‍िस्तीन का झंडा शेयर कर दिया. इस पर कई लोगों ने क्रिकेटर्स के रवैये का समर्थन किया, वहीं कई लोग ट्रोल करते हुए नजर आए. 

इससे पहले श्रीलंका के ख‍िलाफ जीत के बाद विकेटकीपर मोहम्मद र‍िजवान ने अपने शतक को "गाजा के भाइयों और बहनों" को समर्पित किया था. 

इसके बाद वो तमाम क्रिकेट फैन्स के न‍िशाने पर आ गए थे, सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इसके बाद रिजवान पर ICC द्वारा एक्शन लेने की बात कही थी. 

ICC ने मामले की जांच की लेकिन पाकिस्तान टीम प्रबंधन से परामर्श के बाद रिजवान को बरी कर दिया. इसमें जांच के बाद यह कहा गया कि रिजवान का बयान राजनीतिक प्रकृति का नहीं था. 

आईसीसी ने दिए गए स्पष्टीकरण को स्वीकार कर लिया और रिजवान को अपना ट्वीट हटाने की आवश्यकता नहीं पड़ी. 

इस बीच, 20 अक्टूबर को बेंगलुरु में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले में भाग लेने वाले फैन्स को गाजा में चल रहे संघर्ष के कारण इजरायल या फिलिस्तीन के समर्थन में तख्तियां प्रदर्शित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद और दिल्ली में मैचों के दौरान प्रशंसकों द्वारा इजरायल के समर्थन में तख्तियां उठाने के उदाहरण सामने आए हैं.