कभी शर्मनाक बयान के चलते लगा था बैन, अब क्रिकेट से लिया संन्यास

29 Aug 2024

Credit: Getty/AP/AP/Social Mdia

स्टार भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने हाल ही में इंटरनेशनल एवं घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

38 साल के शिखर धवन ने वीडियो शेयर करके रिटायरमेंट की खबर को साझा किया था.

अब वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनॉन गैब्रियल ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

गैब्रियल ने लिखा, 'पिछले 12 सालों में मैंने खुद को वेस्टइंडीज के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए समर्पित कर दिया. इस प्यारे खेल को उच्चतम स्तर पर खेलने से मुझे बहुत खुशी मिली है, लेकिन जैसा कि कहा जाता है, सभी अच्छी चीजों का अंत होना ही चाहिए.'

36 साल के गैब्रियल ने वेस्टइंडीज के लिए 59 टेस्ट, 25 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 166, ओडीआई में 33 और टी20 इंटरनेशनल में 3 विकेट चटकाए.

फरवरी 2019 में सेंट लूसिया टेस्ट के दौरान गैब्रियल ने इंग्लिश खिलाड़ी जो रूट के लिए अपशब्दों का उपयोग किया था. गैब्रियल ने तब रूट से बहस के दौरान समलैंगिकता से जुड़ी कथित टिप्पणी की थी.

इसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गैब्रियल पर चार मैच का प्रतिबंध और मैच शुल्क का 75 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया था.