22 Oct 2024
Credit: GETTY, SOCIAL MEDIA
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इस वक्त अपने परिवार के साथ घर पर हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ एक इमोशनल पोस्ट शेयर की.
हार्दिक पंड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेटे अगस्त्य और अपने भतीजे के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की है.
इस पोस्ट के कैप्शन में पंड्या ने लिखा, 'मेरे दो पसंदीदा बच्चे'. इस पोस्ट पर हार्दिक की भाभी पंखुड़ी का रिएक्शन भी आया, जो वायरल हो रहा है.
हार्दिक की भाभी पंखुड़ी शर्मा ने इस पोस्ट के कॉमेंट में दो इमोजी शेयर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कुछ दिन पहले ही हार्दिक पंड्या का एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वह अपने बेटे अगस्त्य और भतीजे के साथ नजर आए थे.
हार्दिक पंड्या ने कुछ दिन पहले ही अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविच से तलाक लिया है. हार्दिक और नताशा ने 4 साल साथ रहने के बाद अलग होने का फैसला किया.
हार्दिक पंड्या ने 2020 में नताशा के साथ कोर्ट मैरिज की थी. इसके बाद 30 जुलाई 2020 को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ.