02 Sep 2024
Getty, AP, PTI, AFP, Social Media
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के बाद अब महिला टीम की स्टार क्रिकेटर दीप्ति शर्मा भी प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची हैं.
दीप्ति ने एकांतिक वार्ता में प्रेमानंद महाराज जी से खराब फॉर्म और टीम की हार को लेकर कुछ सवाल किए, जिसके जवाब भी उन्हें मिले.
27 साल की ऑफ स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हाल ही में महिला द हंड्रेड टूर्नामेंट खेलकर इंग्लैंड से लौटी हैं.
दीप्ति ने सवाल किया कि जब चाह कर भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो काफी नकारात्मकता आ जाती है, उस समय अच्छे प्रदर्शन के लिए क्या करें?
इस पर महाराज जी ने कहा- संयमी व्यक्ति हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है. थोड़ी सफलता आने पर हम लोग संयम को खो देते हैं.
महाराज जी बोले- अगर संयम और अभ्यास, इन दोनों का हमारे जीवन में योग हो तो कभी कोई परास्त नहीं कर सकता. रोज अभ्यास बेहद जरूरी है.
दीप्ति ने सवाल किया कि लगातार मैच जीतते जाते हैं और फाइनल में आकर किसी छोटी बात से हार जाते हैं. यह कैसे होता है?
इस पर महाराज जी ने कहा- यह प्रारब्ध है, जो कभी परास्त तो कभी विजय भी दिला देता है. ऐसे ही हमारी सावधानी, संयम और अभ्यास हटा तो चूक हो सकती है.
दीप्ति शर्मा का एंकातिक में शामिल होने का वीडियो यूट्यूब चैनल Bhajan Marg से शेयर किया गया, जो काफी वायरल हो रहा है.