अफ्रीकी कप्तान ने रचाई शादी, देखें दुल्हन संग वेडिंग एलबम

23 जुलाई 2023

सोर्स: INSTAGRAM

साउथ अफ्रीका की टी20 टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने शादी कर ली है.

मार्करम ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड निकोल डेनिले ओ'कोनोर से साउथ अफ्रीका के प्रिटोरिया में शादी रचाई.

इस दौरान मार्करम ने ग्रे कलर का सूट पहना हुआ था. वहीं निकोल व्हाइट ड्रेस में काफी कूल लग रही थीं.

वेडिंग सेरेमनी में मार्करम के परिवारवाले और करीबी दोस्तों ने भी शिरकत किया.

मार्करम और निकोल की पहली मुलाकात 2013 में हुई थी. इसके बाद से ही दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे.

काफी वर्षों तक डेटिंग के बाद मार्करम और निकोल ने पिछले साल जून में सगाई कर ली.

निकोल ने साउथ अफ्रीकी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है. वह नडोरा ज्वैलरी शॉप की फाउंडर हैं.

एडेन मार्करम ने आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी की थी.