अफ्रीकी क्रिकेटर ने मचाया गदर, जड़ा वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक

7 Oct 2023

Credit: Getty

एडेन मार्करम ने इतिहास रच दिया है. मार्करम ने ओडीआई क्रिकेट वर्ल्ड कप के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाया है.

मार्करम ने श्रीलंका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 49 गेंदों पर शतक जड़ा.

मार्करम ने आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ओ ब्रायन ने 2011 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 50 गेंदों में शतक लगाया था.

मार्करम ने 54 गेंदों पर 106 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

मार्करम ने अपनी पारी के दौरान मथीशा पथिराना की जमकर खबर ली. मार्करम ने पथिराना के एक ओवर में 24 रन बनाए.

मार्करम के अलावा क्विंटन डिकॉक और रस्सी वैन डर डुसेन ने भी शतकीय पारी खेली, जिसके चलते साउथ अफ्रीका ने पांच विकेट पर 428 रन बनाए.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास का ये सबसे बड़ा स्कोर रहा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2015 के वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 417 रन बनाए थे.