Aajtak.in/Sports
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले महीने आईपीएल खिताब का जीता था.
सोशल मीडिया पर एमएस धोनी से जुड़ा एक वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में धोनी एक फ्लाइट में दिख रहे हैं और उन्हें एयर होस्टेस चॉकलेट ऑफर कर रही हैं.
आईपीएल की समाप्ति के बाद धोनी के घुटने की सर्जरी हुई थी, जिसके बाद वह रिहैब कर रहे हैं.
कुछ दिन पहले धोनी की वाइफ साक्षी ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में धोनी अपने पेट्स के साथ खेलते दिख रहे हैं. वीडियो में धोनी की बेटी जीवा भी नजर आ रही थीं.
आईपीएल 2023 के दौरान जीवा अपने पापा की टीम को चीयर करते हुए नजर आई थीं. धोनी के आईपीएल 2024 में भी खेलने की संभावना है.
कुछ दिन पहले धोनी की एक फोटो भी वायरल हुई थी. इसमें धोनी अपने बड़े भाई के साथ नजर आए थे.