ईशान किशन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में पर्याप्त मौके ना मिलने पर अजय जडेजा नाराज दिखे.
दरअसल, जडेजा का मानना था कि ईशान किशन को इस टी20 सीरीज में पर्याप्त मौके मिलने चाहिए थे. उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधा.
ईशान किशन को सीरीज के आखिरी दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था.
किशन ने कंगारू टीम के खिलाफ तीन मैचों में 110 रन बनाए थे, इनमें 2 अर्धशतक शामिल थे.
किशन की जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया था. वहीं ईशान किशन वर्ल्ड कप में भी केवल 2 मैच खेले थे, बाद में उनकी जगह शुभमन गिल को खिलाया गया था.
जडेजा ने कहा कि किशन, जिनके नाम एकदिवसीय दोहरा शतक है, उनको एक कंपलीट खिलाड़ी बनने के लिए नियमित मैच की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि अगर किसी खिलाड़ी को मौके नहीं मिलेंगे तो फिर वो कैसे आगे बढ़ेगा. ईशान ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच बदल सकते हैं.
अपने जमाने के मशहूर फिनिशर जडेजा ने कहा कि ईशान ने पिछले दो साल में कितने मैच खेले हैं. भारतीय क्रिकेट की यह कहानी काफी पुरानी है. उन्होंने कहा कि हम प्लेयर चुनते नहीं हैं, बल्कि उनको रिजैक्ट करते हैं.
ईशान किशन को 10 दिसंबर से शुरू हो रहे साउथ अफ्रीकी दौरे के टी20 और टेस्ट मैच के लिए चुना गया है, वहीं संजू सैमसन वनडे में कीपर होंगे.