अफगानिस्तान को वर्ल्ड कप जिता पाएगा ये भारतीय दिग्गज? मिली बड़ी जिम्मेदारी

02 अक्टूबर 2023

By: Sports Team

भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर को होने वाला है.

इस बार 10 टीमें शामिल हो रही हैं, जो खिताब जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झौंकने को तैयार दिख रही हैं.

इसी बीच अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला किया और पूर्व भारतीय दिग्गज अजय जडेजा को बड़ी जिम्मेदारी है.

अफगानिस्तान बोर्ड ने 52 साल के पूर्व स्टार ऑलराउंडर अजय जडेजा को अपनी टीम का मेंटर नियुक्त किया है. 

जडेजा ने 13 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की. जबकि कुल 196 मैच खेले. जिसमें तीन वर्ल्ड कप शामिल हैं.

अजय के नाम 6 शतक और 30 फिफ्टी हैं. उन्होंने 37.47 के औसत से 5359 रन बनाए. उन्होंने 15 टेस्ट में 576 रन बनाए.

अजय ने मिडियम पेस बॉलिंग करते हुए वनडे में 20 विकेट भी लिए हैं. अब वो अफगानिस्तान को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने के लिए ताकत लगाएंगे.

हालांकि अफगानिस्तान टीम का वर्ल्ड कप जीतना नामुमकिन सा है. मगर वो सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए ताकत तो लगा ही सकती है.

वर्ल्ड कप के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक.