वर्ल्ड कप खत्म होते ही रोने लगे जडेजा, अफगान‍िस्तान के कप्तान का खुलासा 

27 SEP 2024 

Credit: Getty, PTI, BCCI

अफगान‍िस्तान टीम के कप्तान हसमतुल्लाह शाह‍िदी ने एक इंटरव्यू में अजय जडेजा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. 

शाह‍िदी ने वर्ल्ड कप 2023 में बतौर मेंटर जडेजा के अफगान‍िस्तान टीम के लिए किए गए योगदान की तारीफ की. 

शाह‍िदी ने इस दौरान यह भी कहा कि जडेजा उन पॉज‍िट‍िव पर्सनेल‍िटी वाले शख्स में शुमार हैं, ज‍िनसे उनकी मुलाकात हुई है. 

बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहिदी ने इस इंटरव्यू में बताया कि जब अफगान‍िस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में अपना अभ‍ियान खत्म किया, तो उनकी (जडेजा) आंखों में आंसू थे. 

53 साल के जडेजा की मेंटरश‍िप में अफगान‍िस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड्स जैसी टीमों को चित किया था. 

29 साल के शाह‍िदी ने कहा कि जडेजा अफगान‍िस्तान से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं, हम आज भी उनके टच में हैं. 

अफगान‍िस्तान का वर्ल्ड कप 2023 के बाद शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने हाल में साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था. 

वहीं 2024 के टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अफगानी टीम ने जगह बनाई थी.