11 Dec 2024
भारतीय टीम से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर अजिंक्य रहाणे का बल्ला इन दिनों जमकर गरज रहा है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धांसू पारी खेलकर टीम को जिताया.
Photo: Getty, PTI, AFP, AP, BCCI
अजिंक्य रहाणे इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई के लिए मैच खेल रहे हैं. उन्होंने मुंबई को मैच जिताकर सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है.
पहले बैटिंग करते हुए विदर्भ की टीम 6 विकेट पर 221 रन बनाए. इसके बाद ओपनिंग करते हुए रहाणे ने 45 गेंदों पर 84 रनों की आतिशी पारी खेली.
रहाणे ने अपनी पारी में ताबड़तोड़ अंदाज में 3 छक्के और 10 चौके जमाए. इस तरह मुंबई ने 19.2 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाते हुए यह मैच जीत लिया.
बता दें कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.
पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेलने वाले रहाणे को इस बार मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने खरीदा.
रहाणे 1.50 करोड़ रुपये बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे थे. पहली बार में वो अनसोल्ड रहे. मगर दूसरी बार में केकेआर टीम ने उन्हें बेस प्राइस पर ही खरीद लिया.