13 DEC 2024
श्रेयस अय्यर की अगुवाई में मुंबई ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में एंट्री ले ली है.
Credit: BCCI/Getty/X
13 दिसंबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल में मुंबई ने बड़ौदा को 6 विकेट से हरा दिया.
फाइनल में मुंबई का सामना दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीच हो रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
मुकाबले में मुंबई को जीत को लिए 159 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 17.2 ओवर्स में हासिल कर लिया.
मुंबई की जीत के हीरो अजिंक्य रहाणे रहे. रहाणे ने 56 गेंदों पर 98 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
रहाणे जब 98 रन पर थे, तब मुंबई को जीत के लिए दो रनों की जरूरत थी. तेज गेंदबाज अभिमन्यु राजपूत ने शायद जानबूझकर वाइड गेंद फेंकी, जिससे स्कोर बराबर हो गया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस गेंद के बाद नाराजगी में हूटिंग की, लेकिन रहाणे अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गए.
रहाणे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के खिलाफ 84 रन बनाए थे.
रहाणे ने मौजूदा टूर्नामेंट में अब तक 8 मैचों में 432 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 169.41 और एवरेज 61.71 रहा है.
सेमीफाइनल में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या और उनके भाई हार्दिक पंड्या कुछ खास नहीं कर पाए. क्रुणाल ने 30 रन बनाए. जबकि हार्दिक ने 5 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिया.