टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ने लिया ब्रेक, नहीं खेलेगा वनडे कप

30 जुलाई 2023

फोटो: Getty/ICC

आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में खेला जाना है.

इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. 

अजिंक्य रहाणे ने लिसेस्टरशायर के लिए इस सीजन काउंटी क्रिकेट नहीं खेलने का फैसला किया है.

रहाणे क्रिकेट से कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर अपनी फैमिली के साथ समय बिताना चाहते हैं.

35 साल के रहाणे को रॉयल लंदन वनडे कप में भाग लेना था. 50 ओवरों का यह टूर्नामेंट अगस्त-सितंबर में होना है.

लिसेस्टरशायर की ओर से कहा गया, 'हम अजिंक्य की स्थिति को अच्छी तरह से समझते हैं. हाल में उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त था. परिवार के साथ समय बिताने के उनके फैसले का हम सम्मान करते हैं.'

अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुए दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पार्ट थे.