Aajtak.in/Sports
भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेल रही है
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहली पारी में 469 रन बना दिए हैं. जबकि भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी.
पहली पारी में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा समेत टॉप-5 प्लेयर फ्लॉप रहे. चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली भी सस्ते में आउट हुए.
अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में गजब का जज्बा दिखाया. वो अकेले ही लड़ते नजर आए. उन्होंने 89 रनों की पारी खेली.
रहाणे की इस पारी को देख उनकी पत्नी राधिका धोपावकर ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर की, जो आपका दिल जीत लेगी.
राधिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- सूजी हुई उंगली के बावजूद आपने अपनी सुरक्षा के लिए स्कैन से भी इनकार कर दिया.
राधिका ने लिखा- आपने अद्भुत निस्वार्थता और दृढ़ संकल्प के साथ बैटिंग पर ही पूरा ध्यान दिया और क्रीज पर टिके रहे.
उन्होंने लिखा- इसने हम सभी को प्रेरित किया. टीम के प्रति आपकी अटूट लगन के लिए हमें आप पर गर्व है. आपके लिए मेरा अटूट प्यार.