अजीत अगरकर को मिलेगी बंपर सैलरी, बाकी चयनकर्ता भी होंगे मालामाल

5 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: Getty

पूर्व क्रिकेटर अजीत अगरकर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया था.

अजीत अगकर ने चेतन शर्मा का स्थान लिया, जिन्होंने एक स्टिंग ऑपरेशन के सामने आने के बाद इस्तीफा दिया था.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक अजीत अगरकर को बीसीसीआई की ओर से सालाना तीन करोड़ रुपये का वेतन मिलेगा.

आपको बता दें कि पहले चीफ सेलेक्टर को एक करोड़ रुपये ही सालाना मिलते थे. यानी अगरकर को तीन गुना ज्यादा सैलरी मिलेगी.

बाकी के चयनकर्ताओं शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, श्रीधरन शरथ और सलिल अंकोला की सैलरी में भी इजाफा होगा. फिलहाल चारों को सालाना 90-90 लाख रुपये मिलते हैं.

45 वर्षीय अगरकर ने चीफ सेलेक्टर बनने के लिए दिल्ली कैपिटल्स टीम के सहायक कोच का पद छोड़ दिया था.

भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और 4 टी20 खेलने वाले अगरकर मुंबई टीम के मुख्य चयनकर्ता रह चुके हैं.