2 गेंद और 2 बोल्ड... टीम इंडिया के इस गेंदबाज ने काटा गदर, हैट्रिक से चूके

20 SEP 2024

Credit: ESPN/ BCCI / SOCAIL MEDIA 

भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला है.

बांग्लादेश ने 26 रन पर 3 विकेट गंवा दिए . भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बांग्लादेश को डबल झटका दिया.

आकाश ने पारी के नौवें ओवर की पहली गेंद पर जाकिर हसन (3) और दूसरी गेंद पर मोमिनुल हक (0) को बोल्ड किया. हालांकि वो तीसरी गेंद पर मुश्फिकुर को आउट नहीं कर सके और वो हैट्रिक से चूक गए.

इससे पहले भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 376 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

भारत की ओर से रव‍िचंद्रन अश्व‍िन (113) ओर रवींद्र जडेजा (86) बल्लेबाजी में स्टार रहे.

वहीं बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा 5 व‍िकेट 24 साल के हसन महमूद ने ल‍िए.

भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा.