Aajtak.in/Sports
IPL 2023 के एलिमिनेटर मैच को मुंबई इंडियंस ने जीत लिया. उसने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से पटखनी दी.
मुंबई इंडियंस क्वालिफायर-2 मैच खेलेगी, जहां 26 मई को अहमदाबाद में उसका मुकाबला गुजरात टाइटन्स से होगा.
मुंबई को एलिमिनेटर मुकाबला जिताने में आकाश मधवाल का अहम रोल रहा. उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट झटके.
रूड़की के आकाश मधवाल करीब चार साल पहले तक टेनिस बॉल से उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी के इलाकों में क्रिकेट खेलते थे.
इस दौरान उन पर तब उत्तराखंड के कोच रहे वसीम जाफर और वर्तमान कोच मनीष झा की नजर पड़ी.
खास बात यह है कि आकाश मधवाल ने 24 साल की उम्र तक कभी भी रेड बॉल से क्रिकेट नहीं खेला था. 2019 में उन्होंने पहली बार ट्रायल दिया.
इसके बाद वसीम जाफर की वजह से उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 8 नवम्बर 2019 को खेलने का मौका मिला.
मधवाल का जन्म 25 नवम्बर 1993 को रुड़की (उत्तराखंड) में हुआ, वह ढंडेरा में रहते हैं और ऋषभ पंत के पड़ोसी हैं.
आकाश इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. वह क्रिकेट बतौर हॉबी खेलते थे.
आकाश के पिता भारतीय सेना में थे, उनका 2012 में एक दुखद हादसे में निधन हो गया.
आकाश साल 2022 में मुंबई की टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर आए. उन्हें तब 20 लाख रुपए में खरीदा गया. इस बार वह रिटेन किए गए.
आईपीएल में आकाश का यह डेब्यू सीजन है. 3 मई 2023 को उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ पहला आईपीएल मैच खेला.
आकाश 7 IPL मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं. वहीं वह फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी-20 में कुल मिलाकर 67 विकेट झटक चुके हैं.