'हौसला रख शिखर...', धवन की पोस्ट पढ़कर अक्षय भी हुए इमोशनल

28 DEC 2023

Credit: INSTAGRAM

दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा मुखर्जी के तलाक को मंजूरी दे दी थी. दोनों काफी समय से अलग रह रहे हैं. 

कोर्ट ने ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं आयशा को आदेश दिया था कि वो बेटे जोरावर को धवन और उनके परिवार से मिलवाने के लिए भारत लाएं.

मगर अबतक ऐसा नहीं हो पाया है और धवन अपने बेटे से नहीं मिल पा रहे. शिखर धवन ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था.

अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार भी धवन की पोस्ट पढ़कर इमोशनल हो गए. धवन की ओर से अपलोड की गई फोटो को अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए खास नोट लिखा.

अक्षय ने लिखा, 'इस पोस्ट को देखकर वाकई बहुत भावुक हो गया. एक पिता के रूप में मैं जानता हूं कि अपने बच्चे को न देख पाने या उससे न मिल पाने से ज्यादा दर्दनाक कुछ भी नहीं है. हौसला रख शिखर, लाखों लोग प्रार्थना कर रहे हैं कि आप जल्द बेटे से मिल सकें. भगवान भला करे.' 

धवन ने अपने पोस्ट में लिखा था- आपको व्यक्तिगत रूप से देखे हुए एक साल हो गया है और अब लगभग तीन महीने से, मुझे हर जगह से ब्लॉक कर दिया गया है. मैं बेटे को जन्मदिन की बधाई देने के लिए उसी तस्वीर को शेयर कर रहा हूं. भले मैं सीधे नहीं जुड़ सकता, लेकिन टेलीपैथी द्वारा जुड़ता हूं.

धवन ने लिखा- पापा हमेशा आपको याद करते हैं और आपसे प्यार करते हैं. वह हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और हंसते हुए उस समय का इंतजार करते हैं जब हम फिर से मिलेंगे. मैं आपको नहीं देख पा रहा हूं, लेकिन आपके लिए हर दिन मैसेज लिखता हूं. शेयर करता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं और मेरे जीवन में क्या नया है. लव यू जोरा.