इस ग्लैमरस खिलाड़ी का बड़ा फैसला, टेनिस से लिया संन्यास... बना चुकी महारिकॉर्ड

28 May 2024

Insta/alizecornet

लगातार 69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलकर महारिकॉर्ड बनाने वाली फ्रांस की स्टार महिला खिलाड़ी एलाइज कार्नेट ने मंगलवार को बड़ा फैसला लिया.

34 साल की कार्नेट को फ्रेंच ओपन के पहले ही राउंड में हार झेलनी पड़ी. इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान करते हुए टेनिस को अलविदा कह दिया.

कार्नेट को पहले दौर में सातवीं वरीयता प्राप्त झेंग क्विनवेन ने करारी शिकस्त दी. इस मैच में कार्नेट को सीधे सेटों में 6-2, 6-1 से हार का सामना करना पड़ा.

कॉर्नेट को इस बार फ्रेंच ओपन में वाइल्ड कार्ड से एंट्री मिली थी. हालांकि उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि यह उनके करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा.

कार्नेट लगातार 69 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेलने वाली पहली महिला प्लेयर भी हैं. उन्होंने 2007 से इस फ्रेंच ओपन तक सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में हिस्सा लिया.

हालांकि कार्नेट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में कभी क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाईं. कार्नेट इस फ्रेंच ओपन में अभी महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में खेल रही हैं.

संन्यास के बाद कार्नेट ने कहा- आपने मुझे अविश्वसनीय भावनाओं से ओतप्रोत किया है. यह विश्वास करना मुश्किल है कि ऐसा मैं आखिरी बार महसूस कर रही हूं.