12 FEB 2025
Credit: Getty/ACB/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 21 मार्च 2025 से होनी है.
आईपीएल 2025 के आगाज से पहले ही पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) को बड़ा झटका लगा है.
अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर पीठ के निचले हिस्से में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं.
गजनफर चैम्पियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाएंगे. गजनफर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर नांगेयालिया खरोटे की अफगानिस्तान की टीम में एंट्री हुई है.
18 साल के अल्लाह गजनफर को मुंबई इंडियंस ने 4.80 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था.
ऑफ-स्पिनर गजनफर ने अफगानिस्तान के लिए अब तक 1 टेस्ट और 11 वनडे मुकाबले खेले हैं.
'मिस्ट्री स्पिनर' कहे जाने वाले गजनफर ने टेस्ट में 4 और वनडे इंटरनेशनल में 21 विकेट चटकाए हैं.
पिछले साल साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान की वनडे सीरीज जीत में गजनफर ने अहम भूमिका निभाई थी.
अल्लाह गजनफर का ये पहला आईपीएल सीजन होता. लेकिन इंजरी के चलते वो इस बार आईपीएल खेलने से वंचित रह गए.