महिला प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स का सामना मुंबई इंडियंस है.
PIC:Instagramमुकाबले में यूपी वॉरियर्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की स्टार विकेटकीपर एलिसा हीली के हाथों में हैं.
हीली आज अपना 33वां बर्थडे भी सेलिब्रेट कर रही हैं, ऐसे में उनके लिए यह मुकाबला काफी खास रहने वाला है.
एलिसा हीली ने अपना बर्थडे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर मनाया.
सेलिब्रेशन के दौरान स्टार्क ने हीली के चेहरे पर केक मल दिया, जिससे उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा था.
स्टार्क और एलिसा हीली की शादी 2015 में हुई थी. दोनों एक दूसरे को काफी सपोर्ट करते हैं.
एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया के लिए छह टी20 और दो 50 ओवर्स के वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं.