BRONZE मेडलि‍स्ट अमन ने रचा इत‍िहास, इस ओलंप‍िक रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

10 AUG 2024

Credit: PTI 

21 साल की उम्र में अमन सहरावत ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती 57 किग्रा इवेंट में ओलंप‍िक का पदक अपने नाम किया. 

अमन ने 10 अगस्त को पेरिस ओलंपिक 2024 में मेडल जीतकर भारत के सबसे कम उम्र (इंडीव‍िजुअल इवेंट) के ओलंपिक पदक विजेता बन गए. 

21 साल और 24 दिन की उम्र में अमन सहरावत ने रियो 2016 ओलंपिक में स‍िल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु का रिकॉर्ड तोड़ा. 

तब पीवी सिंधु ने 21 वर्ष और एक महीने और 14 दिन में इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था. 

अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में पैन अमेरिकन गेम्स के ब्रॉन्ज मेडल‍िस्ट प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज को 13-5 से हराया था. 

यह पेरिस ओलंप‍िक 2024 में कुश्ती में भारत का पहला पदक था, कुल मिलाकर छठा और ओलंपिक में इस स्पर्धा में लगातार दूसरा पदक. 

ध्यान रहे रवि कुमार दहिया ने टोक्यो 2020 में इस वेट कैटगरी में रजत पदक जीता था. 

खास बात है अमन ने राष्ट्रीय कुश्ती ट्रायल में दहिया को हराकर पेरिस 2024 में पुरुषों की 57 किग्रा श्रेणी में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अधिकार हासिल किया था. 

भारत ने अब तक पेरिस खेलों में एक रजत और पांच कांस्य पदक जीते हैं. इनमें 3 शूटिंग, 1 हॉकी, 1 कुश्ती और एक जैवल‍िन थ्रो में आया है.