धोनी के संन्यास पर रायडू का बड़ा बयान... CSK के CEO ने भी कह दी ये बात

21 May 2024 

Credit: Getty, IPL, PTI

महेंद्र सिंह धोनी का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ख‍िलाफ 18 मई को खेला गया मुकाबला क्या उनका आख‍िरी IPL मैच था? 

क्या धोनी अब अगले आईपीएल में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे, क्या वह संन्यास लेंगे. इस पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.  

धोनी के भविष्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं, इस पर सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने कहा कि इस मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. 

उन्होंने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई, हमने कभी भी उनसे उनके भविष्य के बारे में नहीं पूछा और ना ही उन्होंने इस बारे में कुछ कहा है.' 

वहीं स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर बोलते हुए रायडू ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह उनका आखिरी मैच है, वह इस तरह अपना कर‍ियर खत्म करेंगे.' 

रायडू ने कहा, 'जब वह आउट हुए तब भी वह थोड़ा निराश दिख रहे थे, ऐसा एमएस धोनी नहीं करते हैं, वह क्वालिफाई करना चाहते थे और हाईलेवल पर फिनिश करना चाहते थे.' 

धोनी की टीम में पिछले साल खेले रायडू ने कहा कि वह वह अगले साल फिर से वापस आ सकते हैं. 

वहीं रायडू ने यह भी कहा कि इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से धोनी आखिरी के कुछ ओवर्स में आकर वाकई अपना प्रभाव छोड़ सकते हैं. 

रायडू बोले, ऐसे में BCCI को यह नियम नहीं हटाना चाहिए, क्योंकि हम अभी भी एमएस धोनी को खेलते हुए देखना चाहते हैं. अब यह बीसीसीआई पर निर्भर है. 

वैसे चेन्नई के प्लेऑफ में हारने के बाद अंबत‍ि रायडू भी भावुक हो गए थे, उनके आंसू छलक उठे थे.