अंबति रायडू को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है, अब वह फिर से क्रिकेट फील्ड में लौटने वाले हैं.
रायडू अब मुंबई इंडियंस एमिरेट्स से इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20 2024) खेलते हुए दिखेंगे. अंबति ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी.
अंबति हाल में तब बहुत चर्चा में आए थे जब उन्होंने राजनीति के मैदान में कदम रखा था. रायडू ने जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी, लेकिन 9 दिन बाद ही उन्होंने राजनीति से यूटर्न ले लिया था.
इसके बाद इस स्टार क्रिकेटर ने हाल ही में जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण से मुलाकात की. इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले गए थे.
अंबति आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलते हुए दिखे थे. उन्होंने आईपीएल में कुल 204 मैच खेले, जहां उनके नाम 28.23 के एवरेज और 127.54 के स्ट्राइक रेट से 4348 रन रहे.
रायडू ने भारत के लिए 47.05 की औसत के साथ 55 वनडे में कुल 1,694 रन बनाए. उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन नॉट आउट रहा. उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए.
वहीं उन्होंने 6 टी-20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. इसके अलावा रायडू के नाम 97 फर्स्ट क्लास मैच में 6,151 रन दर्ज हैं.
बहरहाल, इंटरनेशनल लीग टी20 में मुंबई इंडियंस एमेरिट्स अपना दूसरा मैच 20 जनवरी को दुबई कैपिटल्स से खेलेगी.