Aajtak.in
Credit: Getty Images
IPL की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अमेरिकी टी20 टूर्नामेंट मेजर लीग क्रिकेट में भी एक टीम खरीदी है.
इस टीम का नाम टैक्सस सुपर किंग्स (TSK) है. साथ ही टीम के लिए विदेशी खिलाड़ियों का ऐलान भी कर दिया गया है
इसमें ज्यादातर खिलाड़ी वहीं हैं जो IPL में चेन्नई के लिए खेलते हैं. इसमें अंबति रायडू और ड्वेन ब्रावो के नाम भी हैं.
रायडू और ब्रावो ने IPL और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. ब्रावो अभी IPL में CSK टीम के डेथ बॉलिंग कोच हैं.
37 साल के रायडू ने IPL 2023 जीतने के बाद रिटायरमेंट लिया था. मगर वे अब टैक्सस सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
मेजर लीग का आगाज 13 जुलाई से होगा. इसके पहले मैच में टैक्सस सुपर किंग्स और एल नाइट राइडर्स की टक्कर होगी
टैक्सस के अलावा नाइट राइडर्स और एमआई न्यू यॉर्क भी अपने विदेशी खिलाड़ियों के नामों का ऐलान कर चुके हैं
TSK टीम में रायडू-ब्रावो के अलावा न्यूजीलैंड के डेवॉन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, साउथ अफ्रीका के जेरल्ड कटजिया शामिल हैं