'मां-बाप ने कुर्बानी दी', रायडू का रिटायरमेंट VIDEO छू लेगा दिल 

'मां-बाप ने कुर्बानी दी', रायडू का रिटायरमेंट VIDEO छू लेगा दिल 

Aajtak.in

29 May 2023

Getty, IPL and Social Media

अंबत‍ि रायडू ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. अपने रिटायरमेंट वीडियो में उन्होंने 13 साल के क्रिकेट कर‍ियर को लेकर बात की.

आज (29 मई) को खेला जाने वाला चेन्नई और गुजरात का IPL फाइनल मैच उनका आख‍िरी होगा.

CSK ने रायडू का रिटायरमेंट वीडियो शेयर किया, इसमें वह बोल रहे हैं- मेरे मां-बाप ने बहुत कुर्बानी दी है.

वीडियो में रायडू ने अपनी पत्नी विद्या को भी शुक्रिया कहा. बोले- वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं.  

रायडू ने कहा- मेरे क्रिकेट में हीरो सच‍िन तेंदुलकर रहे, उनको देखना बहुत सुखद रहता था. अंबत‍ि ने ट्वीट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की थी.

उन्होंने ट्वीट में लिखा-दो महान टीमों मुंबई और सीएसके लिए खेला. 204 मैच, 14 सीजन, 11 प्लेऑफ, 8 फाइनल, 5 ट्रॉफी. उम्मीद है कि आज छठा जीतूंगा.

37 साल के बल्लेबाज रायडू ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि वह अब कोई भी यूटर्न नहीं होगा.

रायडू ने फाइनल मुकाबले से पहले तक 203 आईपीएल मैचों में 28.29 के एवरेज और 4320 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा.

आईपीएल 2023 में रायडू 15 मैचों में 15.44 के एवरेज से 139 रन ही बना सके. इस सीजन में वह ज्यादातार मैचों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर बनकर खेले.