रायडू ने RCB का उड़ाया मजाक, बोले- टीम के बारे में सोचते तो... 

24 May 2024

Credit: IPL, Getty

अंबत‍ि रायडू आईपीएल में आरसीबी की टीम पर लगातार किसी ना किसी तरह हमला बोल रहे हैं. 

रायडू 18 मई को आरसीबी के एग्रेसिव सेलिब्रेशन और इस दौरान सीएसके प्लेयर्स खासकर धोनी को इग्नोर करने से बहुत नाराज थे. 

अब रायडू ने एक्स पर पोस्ट कर RCB की टीम पर हमला बोला है साथ ही इस टीम को नसीहत दी है. 

रायडू ने ल‍िखा- मेरा दिल आरसीबी के उन सभी समर्थकों के साथ है, जिन्होंने वर्षों से टीम का जोश से समर्थन किया है. 

उन्होंने आगे ल‍िखा कि अगर टीम (RCB) के मैनेजमेंट और व्यक्तिगत उपलब्धियों से पहले टीम के हितों को ध्यान में रखते तो आरसीबी कई खिताब जीत सकती थी. 

रायडू यहीं नहीं रुके और आगे कहा- यह याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को RCB ने जाने दिया है. 

रायडू ने कोहली की टीम से जुड़े मैनेजमेंट से कहा ऐसे खिलाड़ियों को लाएं जो टीम के हितों को प्राथमिकता दें.

चेन्नई, मुंबई जैसी टीमों से आईपीएल खले चुके रायडू ने कहा कि इस बार मेगा ऑक्शन से एक शानदार अध्याय शुरू हो सकता है. 

वैसे अंबत‍ि ने एक वीडियो पोस्ट किया था, इसमें उन्होंने RCB पर तंज कसते हुए लिखा था कि RCB पांच बार की चैम्प‍ियन है.